शिरडी में उड़े रे गुलाल लिरिक्स | Shirdi Mein Ude Re Gulal Lyrics

Shirdi Mein Ude Re Gulal Lyrics

शिरडी में उड़े रे गुलाल लिरिक्स


जिसने जानी साई की माया दौड़ दौड़ के शिरडी आया,
साई का देखा कमाल साई का जवाब नहीं,
शिरडी में उड़े रे गुलाल के साई का जवाब नहीं,

नर नारी सब नाम पुकारे साई ही सबके काज सवारे,
मिटते है सब जंजाल के साई का जवाब नहीं,
श्रद्धा सबुरी का मंतर निराला जो भी पी ले साई का प्याला,
सबको किया खुशहाल के साई का जवाब नहीं,
शिरडी में उड़े रे गुलाल के साई का जवाब नहीं,

तीनो लोक का साई है दाता सदगुरु साई भाग्यबिदाता,
रखता है सबका ख्याल के साई का जवाब नहीं,
शिरडी में उड़े रे गुलाल के साई का जवाब नहीं,

भक्तो की आँखों के बाबा है तारे,
भक्तो का मेला साई के द्वारे दर्शन की लगाई रे कतार,
के साई का जवाब नहीं,
शिरडी में उड़े रे गुलाल के साई का जवाब नहीं,


Previous Post Next Post