Top 5 Sanju Sharma Bhajan Lyrics | संजू शर्मा भजन लिरिक्स

Sanju Sharma Bhajan Lyrics


Sanju Sharma Bhajan Lyrics


1. म्हारे सर पे है बाबा जी रो हाथ लिरिक्स


म्हारे सिर पर है,
बाबा जी रो हाथ,
खाटु वाले रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥

जे कोई म्हारे श्याम धणी ने,
साँचे मन से ध्यावे
काल कपाल भी साँवरिये के,
भगता से घबरावे,
जे कोई पकड़यो है,
बाबा जी रो हाँथ
कोई तो बाको कई करसी,
म्हारे सिर पर हैं,
बाबा जी रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥

जो आपे बिस्वास करे वो,
खूंटी ताण के सोवे,
बठे प्रवेश करे ना कोई,
बाल ना बांको होवे,
जाके मन में नहीं है विस्वास,
बाको तो बाबो कई करसी,
म्हारे सिर पर हैं,
बाबा जी रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥

कलयुग को यो देव बड़ो,
दुनिया में नाम कमायो,
जद जद भीड़ पड़ी भगता पर,
दौड्यो दौड्यो आयो,
यो तो घट घट की जाणे सारी बात,
कोई तो म्हारो कई करसी,
म्हारे सिर पर हैं,
बाबा जी रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥

म्हारे सिर पर है,
बाबा जी रो हाथ,
खाटु वाले रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥


2. सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा लिरिक्स


सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा ॥

दूर दूर तक ओ सांवरिये,
सूझे नहीं किनारा,
एक बार आ जाओ मन मोहन,
मैंने तुम्हे पुकारा,
तुझ बिन कौन हमारा,
बाबा तुझ बिन कौन हमारा,
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा ॥

नैया हमारी ओ सांवरिया,
अब है तेरे भरोसे,
खेते खेते हार गया हूँ,
डरता हूँ लहरों से,
घिर गए काले बादल,
घिर गए काले बादल,
और छाया है अँधियारा,
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा ॥

अंधियारी रातों में कान्हा,
बिजली कढ़ कढ़ कढ़के,
डूब न जाए नैया मेरी,
दिल मेरा ये धडके,
‘श्याम’ को भी तारो,
‘श्याम’ को भी तारो,
लाखों को तुमने तारा,
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा ॥

सुनले ओ सांवरिया मुझे तेरा ही सहारा,
तेरा ही सहारा मुझे तेरा ही सहारा ॥


3. किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार लिरिक्स


किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार ॥

जो भी गया है,
श्याम प्रभु के द्वार,
पाया उसने,
सांवलिये का प्यार,
एक झलक,
जिसको भी मिल जाये,
महक उठे मन,
बगिया खिल जाये
खाली झोली जो लाये,
खाली झोली जो लाये,
भरता भण्डार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार ॥

कलयुग में बस,
एक सहारा है,
खाटू वाला,
श्याम हमारा है,
चारों तरफ,
दरबार की चर्चा है,
हाथों हाथ ये,
देता पर्चा है,
ऐसा ये देव दयालु,
ऐसा ये देव दयालु,
है लखदातार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार ॥

दुखड़े अपने,
इन्हें सुना जाओ,
‘संजू’ श्याम,
शरण में आ जाओ,
बिगड़ी बातें,
श्याम बनायेगा,
जब भी पुकारो,
दौड़ा आयेगा,
पल भर की देर करे ना,
पल भर की देर करे ना,
ऐसा दिलदार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार ॥

किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार ॥


4. ग्यारस चांदण की आई भगता मिल ज्योत जगाई लिरिक्स


ग्यारस चांदण की आई,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
मन में हरियाली छाई,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥

चम चम चमकातो मुखडो,
काना में कुंडल हो,
काना में कुंडल हो,
हिवड़ो हुलसायो म्हारो,
भला पधारया हो,
भला पधारया,
हीरो भलके माथे में,
अंतर जमके बागे में,
फुल्डा बरसे छे म्हारे आंगणे,
ओ बाबा फुल्डा बरसे छे म्हारे आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥

गंगाजल झारी थारा,
चरण पखारा हो,
चरण पखारा,
उँचे सिंहासन बैठो,
आरती उतारा हो,
आरती उतारा,
भजन सुनावा थाने,
गाकर रिझावा थाने,
अमृत बरसे छे म्हारे आंगणे,
ओ बाबा अमृत बरसे छे म्हारे आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥

जो थाने भावे बाबा,
भोग लगावा हो,
भोग लगावा,
रूच रूच जिमो प्रभु जी,
परदो लगावा हो,
परदो लगावा,
तारो मुलक़ातो मुखड़ो,
चंदा सू लागे उजलो,
कीर्तन में देखयो थाने आंगणे,
ओ बाबा कीर्तन में देखयो थाने आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥

बिडलो दबावों मुख में,
अंतर काना में हो,
अंतर काना में,
थारे लीले के पांवा,
बिछिया बाजनीया हो,
बिछिया बाजनीया,
करस्यां पहरावणी थारी,
आशा पूरण म्हारी,
चरण दबास्या म्हारे आंगणे,
ओ बाबा चरण दबास्या म्हारे आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥

लगन निभाजो प्रभु जी,
प्रेम बढाजो हो,
प्रेम बढाजो,
या म्हारी मिनखा जूणी,
सफल बनाजो हो,
सफल बनाजो,
मोती चरणा को चाकर,
नंदू रिझावे गाकर,
भल भल पधारया म्हारे आंगणे,
ओ बाबा भल भल पधारया म्हारे आंगणे,
ग्यारस चांदण की आईं,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥

ग्यारस चांदण की आई,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
मन में हरियाली छाई,
भगता मिल ज्योत जगाई,
झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे,
ओ बाबा झांझ मज़ीरा बाजे आंगणे ॥

गर श्याम से मिलना है एक बात समझ लेना,
एक बात समझ लेना,
हारे का साथी है,
सदा हार के तू रहना ॥


5. माँगा है मैंने श्याम से वरदान लिरिक्स


माँगा है मैंने श्याम से, वरदान एक ही,
मांगा है मैंने श्याम से, वरदान एक ही ।
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है ज़िन्दगी,
माँगा है मैंने श्याम से, वरदान एक ही ॥

जिस पर प्रभु का हाथ था,वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया, उद्धार हो गया ।
जिसका भरोसा श्याम पर, डूबा कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है ज़िन्दगी,
माँगा है मैंने श्याम से, वरदान एक ही ॥

कोई समझ सका नहीं, माया बड़ी अजीब,
जिसने प्रभु को पा लिया, है वो ख़ुशनसीब ।
इसकी मर्जी के बिना,पत्ता हिले नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है ज़िन्दगी,
माँगा है मैंने श्याम से, वरदान एक ही ॥

ऐसे दयालू श्याम से, रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको,जो कुछ भी चाहिए ।
ऐसा करिश्मा होगा जो, हुआ कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है ज़िन्दगी,
माँगा है मैंने श्याम से, वरदान एक ही ॥

कहते हैं लोग जिंदगी, किस्मत की बात है,
क़िस्मत बनाना भी मगर, इसके ही हाथ है ।
बनवारी कर यक़ीन अब,ज् यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे, जब तक है ज़िन्दगी,
माँगा है मैंने श्याम से, वरदान एक ही ॥


Previous Post Next Post