माता रानी के टॉप 15 भजन लिरिक्स | Mata Ji Ke Bhajan Lyrics

Mata Ji Ke Bhajan Lyrics


Mata Ji Ke Bhajan Lyrics


1. भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे लिरिक्स


भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ॥

हे दरबारा वाली आरती जय माँ ।
ओ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

काहे दी मैया तेरी आरती बनावा,
काहे दी पावां विच बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

सुहे चोलेयाँ वाली आरती जय माँ ।
हे माँ पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सर्व सोने दी आरती बनावा,
अगर कपूर पावां बाती,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

हे माँ पिंडी रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

कौन सुहागन दिवा बालेया मेरी मैया,
कौन जागेगा सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

सच्चिया ज्योतां वाली आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सर्व सुहागिन दिवा बलिया मेरी अम्बे,
ज्योत जागेगी सारी रात,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

हे माँ त्रिकुटा रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

जुग जुग जीवे तेरा जम्मुए दा राजा,
जिस तेरा भवन बनाया,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

हे मेरी अम्बे रानी आरती जय माँ ।
हे पहाड़ा वाली आरती जय माँ ॥

सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,
जो ध्यावे सो, यो फल पावे,
रख बाणे दी लाज,
मंदिर विच आरती जय माँ ॥

सोहनेया मंदिरां वाली आरती जय माँ ॥



2. तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है लिरिक्स


तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे॥

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है॥

इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे,
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥

मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,
सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है,
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,
रक्षा करती है भक्त अपने की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की,
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है॥

रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,
मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ धुने से,
फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥


3.  मेरी अंखियों के सामने ही रहना ओ शेरोवाली जगदंबे लिरिक्स

 
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ।
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के ॥

हम तो हैं चाकर मैया तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया तेरे ही प्यार के ।

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ ।

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ ।

चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ ।

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना ।

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना,
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना ।

शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना ॥
मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।

तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली,
तुम ही हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली ॥

तुम ही हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली ।
बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए,
तेरे बालक को हाँ-हाँ, तेरे बालक को मैया ।
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए ॥

जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये ।
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ।

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी,
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी ॥

लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी ।
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ॥

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।

मेरी अखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे ।


4. बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया लिरिक्स


बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

सदा पापी से पापी को भी तुम,
मां भव सिंधु तारी हो,
फसी मझधार में नैया को भी,
पल में उबारी हो,
न जाने कोन ऐसी भुल,
मुझसे हो गयी मैया,
तुम अपने इस बालक को मां,
मन से बिसारी हो॥

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं,
सावन के जैसे झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं,
दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया॥

आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी,
सुनती हो सब की विनती,मेरी मैया शेरों वाली,
मुझ को दरश दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया॥

‘शर्मा’ पे मेरी मैया द्रष्टि दया की कर माँ,
चरणों की धूल देकर ‘लख्खा’ की झोली भर माँ,
मरते को अब जीलादे ए शेरों वाली मैया॥

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥


5. नंगे नंगे पाँव चल आ गया री माँ इक तेरा पुजारी लिरिक्स


नंगे नंगे पाँव चल आ गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

तेरा पुजारी मैया तेरा पुजारी,
नंगे नंगे पांव चल आ गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

हाथो में लेकर गंगा जल गागर,
हाथो में लेकर गंगा जल गागर,
श्रधा से स्नान करा गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

लाल लाल चोला किनारी गोटे वाला,
लाल लाल चोला किनारी गोटे वाला,
लाल लाल चुनरी ओड़ा गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

चांदी की कटोरी में केसर घोल के,
चांदी की कटोरी में केसर घोल के,
माथे पे तिलक गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

चंपा चमेली गुलाब जूही गेंदा,
चंपा चमेली गुलाब जूही गेंदा,
पुष्पों की माला पहना गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥

तेरा पुजारी मैया तेरा पुजारी,
नंगे नंगे पाँव चल आ गया री माँ,
इक तेरा पुजारी ॥


6. मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली लिरिक्स


मीठी मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

दया की देवी दयालु बड़ी है,
ज्योति में ज्योतावाली खड़ी है,
मैया है भोली भाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

भक्तों के हर काम करती भवानी,
माँ जैसा दुनिया में कोई ना दानी,
सब को देने वाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

हर दिल को समझे माँ हर दिल की जाने,
हर दिल की पीड़ा को दाती पहचाने,
ऐसी है मेहरावाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

अपनी मर्जी से कोई ना आए,
आए वो ही जिसको मैया बुलाए,
जाए ना कोई खाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

सुन्दर गुफाओं में दाती का डेरा,
ठंडी हवाओ में माँ का बसेरा,
बागों की हरियाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥

मीठी मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठी मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली ॥


7. महिमा तेरी है अपरंपार लिरिक्स


शेरावाली जय हो,
ज्योतावली जय हो,
मेहरावाली जय हो,
पहाड़ावाली जय हो,
रात जगी हैं ज्योत जली हैं,
मैया के दरबार में,
किस्मत वाला मैं भी खड़ा हूँ,
भक्तों की कतार में,
जय माता दी।

ओ शेरावाली मैया तूने दिया है,
जो भी है माँगा हर बार,
महिमा तेरी हैं अपरंपार,
दिया ही नहीं है मैया,
तूने लुटाया हैं,
दिया ही नहीं है मैया,
तूने लुटाया हैं,
ममता का सारा भंडार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
साचा है तेरा दरबार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी।

शान तेरी ऊँची है ऊँचे ही परबत पे
दरबार तेरा ज्योतावालीये
पोड़ी पोड़ी चढ़के तेरे दरबार आता है
संसार सारा शेरावालिए
तेरा हर एक बच्चा माँ है तुझे प्यारा
और हम बच्चो को प्यारा तेरा जयकारा
जय माता दी
टली मुश्किलें है मैया जब भी किया है
टली मुश्किलें है मैया जब भी किया है
तेरा जयकारा इक बार
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी।

रात जगी है ज्योत चली हैं,
मैया के दरबार मैं,
किस्मत वाले हम भी खड़े हैं,
भक्तो की क़तार में,
सर्व शक्तिशाली माँ तू त्रिशूल वाली माँ,
भक्तो की रक्षा करनेवाली माँ,
तेरे सभी रूपों में नित्य तू निराली माँ,
तू ही लक्ष्मी तू ही काली माँ,
माँ तेरा दर्शन जाए,
ना कभी खाली,
सबको दया बरसाती हैं,
तू मेहरावाली,
जय माता दी,
जब जब अटकी नैया तूने किया हैं,
जब जब अटकी नैया तूने किया हैं,
तब तब मेरा बेड़ापार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी।

मेरा मन तो करता हैं तेरे ही चरणों में,
इन ही पहाड़ो में बस जाऊँ,
खड़ा रहु यु ही माँ,
रोज इन कतारों में,
रोज तेरा दर्शन यु ही पाऊ,
तेरी प्यारी सूरत माँ,
आँखों में बसाऊ,
ज्योत तेरी भक्ति की माँ,
मन में जलाऊ,
जय माता दी,
हरसू तेरा ही मैया दर्शन किया है,
हरसू तेरा ही मैया दर्शन किया है,
सब जग तेरी सरकार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी,
साँचा है तेरा दरबार,
महिमा तेरी है अपरंपार,
जय माता दी।

रात जगी हैं ज्योत जली हैं,
मैया के दरबार में,
किस्मत वाला मैं भी खड़ा हूँ,
भक्तों की कतार में,
जय माता दी।


8. दया करो माँ दया करो लिरिक्स


दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
देर भई बड़ी देर भई,
यूँ न देर लगाया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो....

मुद्दत हो गयी हाथ पसारे अभी सुनी फरियाद नहीं,
अभी सुनी फरियाद नहीं,
माँ जग जननी इन् बच्चों का आयी तुम्हे क्यों याद नहीं,
आयी तुम्हे क्यों याद नहीं,
हम हैं बड़े कमज़ोर,
हम हैं बड़े कमज़ोर हमारा सब्र न यूँ आज़माया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो....

धुनि रमाई अलख जगाई बिगड़ी बना दो बात माँ,
बिगड़ी बना दो बात माँ,
अष्टभुजी माँ बच्चों के सिर कोई तो रख दो हाथ माँ,
कोई तो रख दो हाथ माँ,
जीतें हैं जो तेरे सहारे,
जीतें हैं जो तेरे सहारे उनको न तड़पाया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो....

सच्चे मन से चिंता हरनी हम तो पुकारे जाएंगे,
हम तो पुकारे जाएंगे,
तू ही सुनेगी तुझे कहेंगे झोली यहीं फैलाएंगे,
झोली यहीं फैलाएंगे,
छोड़ेंगे न चरण तुम्हारे,
छोड़ेंगे न चरण तुम्हारे चाहे हमें ठुकराया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
देर भई बड़ी देर भई,
यूँ न देर लगाया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो,
दया करो माँ दया करो,
अब तो मुझ पर दया करो....


9. अम्बे तू है जगदम्बे काली लिरिक्स


अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब,
उतारे तेरी आरती ॥

तेरे जगत के भक्त जनन पर,
भीड़ पड़ी है भारी माँ,
दानव दल पर टूट पड़ो
करके सिंह सवारी,
सौ सौ सिहों से तू बलशाली,
अष्ट भुजाओं वाली,
दुखियों के दुखड़े निवारती,
ओ मैया हम सब,
उतारे तेरी आरती ।
अंबे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब,
उतारे तेरी आरती ॥

माँ बेटे का है इस जग में,
बड़ा ही निर्मल नाता,
पूत कपूत सुने है पर ना,
माता सुनी कुमाता,
सब पे करूणा दर्शाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखियों के दुखड़े निवारती,
ओ मैया हम सब,
उतारे तेरी आरती ।
अंबे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब,
उतारे तेरी आरती ॥

नहीं मांगते धन और दौलत,
ना चांदी ना सोना माँ,
हम तो मांगें माँ तेरे मन में,
एक छोटा सा कोना,
सबकी बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को सवांरती,
ओ मैया हम सब,
उतारे तेरी आरती ।
अंबे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब,
उतारे तेरी आरती ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब,
उतारे तेरी आरती ॥


10.  चरणों में रखना मैया जी लिरिक्स


चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,
चरणो में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,
अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
इक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
इक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
चरणो में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥

गहरी नदियाँ नाँव पुरानी,
हाथो से पतवार छुट गयी,
संगी साथी मोड़ गए मुंह,
माथे लिखी लकीर रूठ गयी,
तु ही खिवैया,
तू ही किनारा है माँ,
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
चरणो में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥

बन के सवाली ये जग सारा,
पाता है तुझसे नजराने,
मै क्या बोलू मुझ से ज्यादा,
मेरे मन की माँ तू जाने,
भूल क्या हुई जो यूँ बिसारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
चरणो में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥

भरे हुए भंडार माँ तेरे,
मेरी खाली झोली तरसे,
ताने देगी दुनिया सारी,
लख्खा लौट गया जो दर से,
कवला सरल इतना हारा है माँ,
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
चरणो में रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥

चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,
चरणो में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,
अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ,
इक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
इक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ,
चरणों मे रखना,
मैय्या जी मुझे चरणों में रखना ॥


11. बता दे पुरवईया भवानी कब आयेगी लिरिक्स


बता दे पुरवईया भवानी कब आयेगी।
भवानी कब आयेगी, दर्श दिखलाएगी॥

मैंने सुना है माँ के आँगन, सुख का सावन बरसे।
कभी कोई ना खली लौटा, महारानी के दर से।
किस्मत के मारो की कब, झोली भर जायेगी॥

डाली चिठ्ठी भेजे संदेसे, कोई जवाब ना आया।
ना मेरे घर आई तू मैया, न ही मुझे बुलाया।
बैठा हूँ मैं इसी भरोसे, कभी तो फेरा पाएगी॥

रोम रोम में बसी भवानी, मैं उस का दीवाना।
उसके दर के सिवा ना कोई, मेरा और ठिकाना।
प्यार से मैया कभी तो मुझको गोदी बीठलाएगी॥

दीपक आशाओं का मेरे कहीं यह बुझ न जाए।
तरस रही हैं आखें मेरी व्याकुल मन घबराए ॥


12. आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा लिरिक्स


आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ।
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥
शेरां वाली, जोतां वाली, मेहरां वाली माँ ।
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ॥

प्रेम से बोलो, जय माता दी ।
सारे बोलो, जय माता दी ।
मिल के बोलो, जय माता दी ।
फिर से बोलो, जय माता दी ।

मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे ।
मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे ।
मैया मैया बोले मेरा मन एक तारा माँ ॥

तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले ।
तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले ।
चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ ॥

मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे ।
रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे ।
नैनो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ ॥

जय माता दी, जय माता दी ।
कष्ट निवारे, शेरों वाली ।
पार लगादे, शेरों वाली ।
है दुःख हरनी, शेरों वाली ।
बिगड़ी बना दे, शेरों वाली ।

प्रेम से बोलो, जय माता दी ।
सारे बोलो, जय माता दी ।
जोर से बोलो, जय माता दी ।


13. नवरातों के दिन आए है मैया रानी आएगी लिरिक्स


नवरातों के दिन आए है,
मैया रानी आएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥

पहली शैलपुत्री महारानी,
दूजी ब्रम्हचारिणी भवानी,
तीसरी चंद्रघंटा है प्यारी,
चौथी कुष्मांडा महतारी,
पांचवी देवी स्कंदमाता,
पांचवी देवी स्कंदमाता,
सब पे कर्म कमाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥

छठी कात्यायनी वरदाता,
सातवीं कालरात्रि सुखदाता,
आठवीं महागौरी वरदानी,
नवमी सिद्धिदात्री कल्याणी,
सबकी आशा पूरण होगी,
सबकी आशा पूरण होगी,
सबपे कृपा बरसाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥

ये नवराते घर घर में,
भक्तो खुशहाली लाएंगे,
घर घर में जगराते होंगे,
माँ की भेंटें गाएंगे,
‘चंचल’ ज्योतोवाली मैया,
‘चंचल' ज्योतोवाली मैया,
सबके भाग्य जगाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥

नवरातों के दिन आए है,
मैया रानी आएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है,
घर घर फेरा पाएगी ॥


14. बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स

॥ दोहा ॥

दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है॥

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥

ऊँचे पर्वत भवन निराला,
आके शीश नवावे संसार भवानी,
शीश निवावे संसार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

जगमग जगमग ज्योत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी,
चरणों में गंगा की धार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी,
रूप कंजको का धार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी,
खुले दया के भण्डार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥

लख्खा को है तेरा सहारा माँ,
हम सब को है तेरा सहारा,
करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी,
करदे सरल का बेडा पार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥


15. रण में कूद पड़ी महाकाली लिरिक्स


रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

महिषासुर ने क्रोध बढ़ाया
उठी देवता सबको डराया
सेना ले कर लड़ने आया
माँ ने दृष्टि डाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

योगिनियों ने शोर मचाया
भैरों ने खपर भरवाया
तीन वाण त्रिशूल गदा से
कोई बचा ना खाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

मखीरा पी के माँ पे झपटा
मास सिंह के आ के रपटा
पूंछ घुमा के शेर ने पटका
बकने लगा वो गाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

नही रुकी त्रिशूल की माया
योधन माँ ने गिराया
शरमा के फिर उठ नही पाया
देव बजावे ताली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

Previous Post Next Post