फिल्मी तर्ज पर भजन लिरिक्स
1. खुल गया बैंक राधा रानी के नाम का लिरिक्स
खुल गया बैंक राधा,
रानी के नाम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥
खाता खुलवाने में भक्तो,
लगता ना कोई खर्चा,
लगता ना कोई खर्चा,
देर करो ना जल्दी आके,
भर लो अपना परचा,
भर लो अपना परचा,
घाटे का नहीं है सौदा,
खाता बड़े काम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥
कान्हा के संग अपनी सेटिंग,
है पुरे जीवन की,
है पुरे जीवन की,
बिना कमीशन लोन करा लो,
बात नहीं टेंशन की,
बात नहीं टेंशन की,
प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिलता,
लॉस नहीं काम काम,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥
सेविंग खाता तुम खुलवाओ,
या खुलवाओ करंट,
या खुलवाओ करंट,
चक्रवृद्धि इंटरेस्ट मिलेगा,
हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,
हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,
एटीएम कार्ड मिलेगा,
तुम्हे राधा नाम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥
राधा नाम के बैंक प्रचारक,
बन गए ‘चित्र-विचित्र’,
बन गए ‘चित्र-विचित्र’,
हर खाते पे मिले कमीशन,
राधा नाम पवित्र,
राधा नाम पवित्र,
पागलपन मुफ्त मिलेगा,
तुम्हे ब्रजधाम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥
खुल गया बैंक राधा,
रानी के नाम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥
2. अगर मैया तेरी किरपा ना होती लिरिक्स
अगर मैया तेरी,
किरपा ना होती,
गरीबों को दुनिया,
जीने का देती,
अगर मईया तेरी,
किरपा ना होती ॥
दर दर फिरता,
मैं तो मारा मारा,
तू जो ना देती,
मैया सहारा,
माँ तू सच्चे दिल से जो,
साथ ना देती,
गरीबों को दुनिया,
जीने का देती,
अगर मईया तेरी,
किरपा ना होती ॥
युगो युगो से माँ तू,
ममता लुटाए,
रोते हुओं को,
पल में हंसाए,
तू जो अम्बे रानी,
दयालु ना होती,
गरीबों को दुनिया,
जीने का देती,
अगर मईया तेरी,
किरपा ना होती ॥
अगर तुम ना भरती,
दीनो की झोली,
ना मनती कभी उनके,
घरो में दिवाली,
सर पे रख के हाथ माँ जो,
खड़ी तू ना होती,
गरीबों को दुनिया,
जीने का देती,
अगर मईया तेरी,
किरपा ना होती ॥
अगर मैया तेरी,
किरपा ना होती,
गरीबों को दुनिया,
जीने का देती,
अगर मईया तेरी,
किरपा ना होती ॥
3. क्यों करते हो तेरा मेरा कोई ना साथ में जाएगा लिरिक्स
क्यों करते हो तेरा मेरा,
कोई ना साथ में जाएगा,
राम नाम भजले रे बन्दे,
अंत समय संग जाएगा ॥
पुण्य की गगरी खाली तेरी,
पापों की गठरी भर ली,
छोड़ के राम नाम को तूने,
रुपयों की माला है जप ली,
कर्म की लाठी होगी हाथ में,
सब कुछ यहीं रह जाएगा,
राम नाम भजले रे बन्दे,
अंत समय संग जाएगा ॥
मानव जीवन मिला तुझे,
व्यर्थ में इसको गंवाता है,
मोहमाया के जंगल में तू,
क्यों इतना भटकाता है,
अब भी वक्त सम्भल जा भैया,
बाद में तू पछताएगा,
राम नाम भजले रे बन्दे,
अंत समय संग जाएगा ॥
भाई बंधू कुटुंब कबीला,
सब में उलझे रहते हो,
राम नाम आधार जीवन का,
उससे दूर ही रहते हो,
साथ ना देगी जब काया,
कोई ना हाथ बढ़ाएगा,
राम नाम भजले रे बन्दे,
अंत समय संग जाएगा ॥
प्राण निकलने से पहले,
अपने हिसाब लगाएंगे,
मिलने ‘अर्चू’ कोई ना आता,
हिस्सा नाम कराएंगे,
अपना ही लूटेगा तुझको,
अपना आग लगाएगा,
राम नाम भजले रे बन्दे,
अंत समय संग जाएगा ॥
क्यों करते हो तेरा मेरा,
कोई ना साथ में जाएगा,
राम नाम भजले रे बन्दे,
अंत समय संग जाएगा ॥
4. जबसे किया भरोसा मैंने मेरे बने सब काम लिरिक्स
जबसे किया भरोसा मैंने,
मेरे बने सब काम,
सुख दुःख का मेरे साथी बन गया,
मेरा खाटू वाला श्याम,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे ॥
इनके भरोसे अपना,
छोड़ा परिवार ये सारा,
जब साथी मेरा कन्हैया,
क्यों ढूँढू और सहारा,
श्याम प्रभु की सेवा करके,
मिला मुझे सम्मान,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे ॥
इनके भरोसे मैंने,
ये जीवन नाव चलाई,
चाहे कितने तूफ़ा आए,
पर नाव ने मंजिल पाई,
सांवरिये ने करके दया,
थाम ली है पतवार,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे ॥
मेरी हर पल चिंता,
करता है खाटू वाला,
कहता ‘रोमी’ सबसे,
मेरा श्याम बड़ा दिल वाला,
सेठो के इस सेठ से मेरी,
हो गई है पहचान,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे ॥
जबसे किया भरोसा मैंने,
मेरे बने सब काम,
सुख दुःख का मेरे साथी बन गया,
मेरा खाटू वाला श्याम,
प्रेम का तार न टूटे,
कभी दरबार न छूटे ॥
5. तू प्यार का सागर है तेरी इक बूँद के प्यासे हम लिरिक्स
तू प्यार का सागर है तेरी इक बूँद के प्यासे हम
लौटा जो दिया तुमने चले जायेंगे जहां से हम
तू प्यार का सागर...
घायल मन का पागल पंछी उड़ने को बेक़रार
पंख हैं कोमल, आँख है धुँधली, जाना है सागर पार
अब तू ही इसे समझा, राह भूले थे कहाँ से हम
तू प्यार का सागर...
इधर झूम के गाये ज़िंदगी, उधर है मौत खड़ी
कोई क्या जाने कहाँ है सीमा, उलझन आन पड़ी
कानों में ज़रा कह दे, कि आएँ कौन दिशा से हम
तू प्यार का सागर...
सौंप दे अपने जीवन की तू डोर प्रभु के हाथ
फिर आएगी जब जब मुश्किल होगा वो तेरे साथ
करले इतना तू यकीन तुझे होगा ना कोई गम
तू प्यार का सागर....
मन मर्जी की करता फिरता नही तुझे एहसास
तेरे कर्म का लेखा जोखा सब हैं उसके पास
काटेगा वो जो बोया याद कर बंदे अपने करम
तू प्यार का सागर ...
आना जाना खेल विधि का सदा रहा न कोय
होनी पे कोई जोर चले ना वही करे सो होय
हो आखिरी तेरा सफर सबकी आंखे हो यहां पे नम
तू प्यार का सागर ...
6. तुमपे है विश्वास बिहारी लाज नहीं जाने देना लिरिक्स
तुमपे है विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना,
लाख तूफां आंधी आए,
लाख तूफां आंधी आए,
आंच नहीं आने देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना ॥
जग की झूठी मोह माया ने,
मुझको ऐसा घेर लिया,
जिसको मैंने अपना माना,
उसने भी मुंह फेर लिया,
बन बेसहारा, शरण पड़ा हूँ,
चरणों में अपने जगह देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना ॥
लाज का बेरी बना जमाना,
लाज तुम्हारे हाथ है,
विपदाओं से क्यों घबराऊँ,
तू जो मेरे साथ है,
बिच भंवर में, नाव ये डोले,
इसको किनारा दे देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना ॥
जिन आँखों में कांच के जैसा,
हरदम चुभता रहता हूँ,
उन नज़रों से नज़रें मिलाकर,
जय श्री श्याम कहता हूँ,
द्वार खड़ा है ‘कुमार’ कन्हैया,
मुझको सहारा दे देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना ॥
तुमपे है विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना,
लाख तूफां आंधी आए,
लाख तूफां आंधी आए,
आंच नहीं आने देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना ॥
7. लाल चुनरिया ले गयी रे मै तो मैया के मंदिर में लिरिक्स
लाल चुनरिया ले गयी रे
मै तो मैया के मंदिर में
द्वारा मैया मनसा का कितना सुन्दर है
भवन तेरा बड़ा निराला है
माँ द्वार तेरा बड़ा ही प्यारा है
कितनी थी बेचैन मैया दर पे तेरे आने को
अखिय कब से तरस रही दर्शन तेरे पाने को
जिक्र माँ बोल के दर पे तेरे आया गया
सारी दुनिया छोड़ दी माँ द्वारा तेरा आ गया
मै तो दर पे आई ओ मैया
हो मैंने चुनरी चढ़ाई ओ मैया
अरे सुख का सच्चा सार तेरे मंदिर के अन्दर है
द्वारा मैया मनसा का कितना सुन्दर है
भवन तेरा बड़ा निराला है
माँ द्वार तेरा बड़ा ही प्यारा है
हरले मैया दुःख मेरे आया हु माँ हार के
कितने दिनों के बाद हुए दर्शन इस दरबार के
हर पल माँ जलती रहे ज्योत तेरे द्वार पे
तूने थामा संकट मैया आये जब संसार पे
तूने दर पे बुलाया ओ मैया
दर्शन तेरा पाया ओ मैया
हो तेरा पावन द्वार ममता का समंदर है
द्वारा मैया मनसा का कितना सुन्दर है
भवन तेरा बड़ा निराला है
माँ द्वार तेरा बड़ा ही प्यारा है
लाल चुनरिया ले गयी रे
मै तो मैया के मंदिर में
द्वारा मैया मनसा का कितना सुन्दर है
भवन तेरा बड़ा निराला है
माँ द्वार तेरा बड़ा ही प्यारा है
8. ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स
ओ पापी मन करले भजन,
मौका मिला है तो करले जतन ॥
ओ पापी मन करले भजन,
मौका मिला है तो करले जतन,
बाद में प्यारे पछताएगा जब,
पिंजरे से पंछी निकल जाएगा ॥
चार दिनों का है जग का मेला,
कोई ना साथी संगी अकेला।
जैसा तू आया जग में वैसा ही तू जाएगा,
मुठ्ठी बाँध के आया जग में हाथ पसारे जाएगा,
हो बाद में प्यारे पछताएगा जब,
पिंजरे से पंछी निकल जाएगा ॥
भाई बंधू कुटुंब कबीला,
ये तो जग का झूठा झमेला,
मरने के बाद तुझे आग में जलाएंगे,
तेरह दिनों का तेरा मातम मनाएंगे,
बाद में प्यारे पछताएगा जब,
पिंजरे से पंछी निकल जाएगा ॥
राम नाम का सुमिरण करले,
राम जी का नाम प्यारे घट में धर ले,
राम जी का नाम प्यारे काम तेरे आएगा,
जीवन मरण से तू मुक्ति पा जायेगा,
बाद में प्यारे पछताएगा जब,
पिंजरे से पंछी निकल जाएगा ॥
9. मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
तेरी काया कंचन कंचन, किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत, तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना - आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
प्रभु भजन तुम्हारे गाएं सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं, मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे भोले भगवान, दे दो भक्ति का दान
प्रभु नैया पार लगा जाना - आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
मेरे विधन विनाशक देवा, सबसे पहले करें तेरी सेवा
सारे जग मे आनंद छाया, बोलो जय जय गजानंद देवा
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार
घुंघरू की खनक खनक जाना - आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
10. सुनो कन्हैया अरज हमारी दया करो हूँ शरण तुम्हारी भजन
सुनो कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी ॥
हम जी रहे है तेरे सहारे,
तुम्हे नहीं तो किसे पुकारे,
कोई सुने ना व्यथा हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी,
सुनों कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी ॥
ये जिंदगी है तुम्हारी अमानत,
तुम्ही हो दाता तुम्ही हो पालक,
है तेरे चरणों के हम पुजारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी,
सुनों कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी ॥
कहे तुम्हे सब दया का सागर,
लुटा दो करुणा गले लगाकर,
भुला दो सारी खता हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी,
सुनों कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी ॥
जो ‘सोनू’ करदे तू एक इशारा,
संवर ही जाए जीवन हमारा,
मिटा दो व्याधा ये मन की सारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी,
सुनों कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी ॥
सुनो कन्हैया अरज हमारी,
दया करो हूँ शरण तुम्हारी ॥