Top 5 Tripti Shakya Bhajan Lyrics | तृप्ति शाक्या भजन

Tripti Shakya Bhajan Lyrics


Tripti Shakya Bhajan Lyrics


1. शबरी मगन है राम भजन में लिरिक्स


(जय श्री राम जय जय जय जय श्री राम)

शबरी मगन है राम भजन में-2
राम दरस की आस है मन में-2
(जय श्री राम जय जय जय जय श्री राम)

देख लो राम को इस जीवन में-2
राम दरस की आस है मन में-2
शबरी मगन है राम भजन में ॥

राह निहारे श्रद्धा से निश दिन,
राम राम रटते जाए पल छिन-2

रात रही है इंतजार की,
घड़ियां उंगली पे गिन गिन,
देर ना होगी अब दर्शन में-2
राम दरस की आस है मन में-2
शबरी मगन है राम भजन में ॥

राम से जोड़े प्रेम के धागे,
लोग मोह माया मनसे त्यागे
राम से जोड़े प्रेम के धागे
लोग मोह माया मनसे त्यागे

राम का सुमिरन करके के सोए,
जय श्री राम की बोल के जागे
राम का मंदिर है आंगन-2
राम दरस की आस है मन में-2
शबरी मगन है राम भजन में ॥
(जय श्री राम जय जय जय जय श्री राम)

रोम रोम में राम गए हैं रम,
राम ही गाऐं सांसों की सरगम-2

राम की याद में जब शबरी के,
नैन बरस जाते छन छन ॥
राम को देखे वो असुवन में
राम दरस की आस है मन में-2
शबरी मगन है राम भजन में-2
राम दरस की आस है मन में-2


2. कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके लिरिक्स


कभी दुर्गा बनके,
कभी काली बनके,
चली आना,
मैया जी चली आना ॥

ब्रम्हचारिणी रूप में आना,
ब्रम्हचारिणी रूप में आना,
भक्ति हाथ ले के,
शक्ति साथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना ॥

तुम दुर्गा रूप में आना,
तुम दुर्गा रूप में आना,
सिंह साथ ले के,
चक्र हाथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना ॥

तुम काली रूप में आना,
तुम काली रूप में आना,
खप्पर हाथ ले के,
योगिनी साथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना ॥

तुम शीतला रूप में आना,
तुम शीतला रूप में आना,
झाड़ू हाथ ले के,
गधा साथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना ॥

तुम गौरा के रूप में आना,
तुम गौरा के रूप में आना,
माला हाथ ले के,
गणपति साथ ले के,
चली आना,
मैया जी चली आना ॥

कभी दुर्गा बनके,
कभी काली बनके,
चली आना,
मैया जी चली आना ॥


3. इतनी शक्ति हमें देना दाता लिरिक्स


इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

दूर अज्ञान के हो अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें क्या किया है अर्पण
फूल खुशियों के बांटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन
ओ अपनी करुणा को जल तू बहा के
करदे पावन हर एक मन का कोना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना


4. कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी उंगली ने लिरिक्स


कैसा चक्कर चलाया रे,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ॥

जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी,
जब द्रोपदी दुष्टों ने घेरी,
कैसा चीर बढ़ाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ॥

जहर का प्याला राणाजी ने भेजा,
जहर का प्याला राणा जी ने भेजा,
कैसा अमृत बनाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ॥

जब प्रहलाद कहाड़ में गेरा,
जब प्रहलाद कहाड़ में गेरा,
कैसा कमाल खिलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ॥

जब नरसी ने तुमको टेरा,
जब नरसी ने तुमको टेरा,
कैसा भात भराया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ॥

जब अर्जुन ने जैव्रत को मारा,
जब अर्जुन ने जैव्रत को मारा,
कैसा सूरज छिपाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ॥

जब जब भक्तो ने तुमको पुकारा,
जब जब भक्तो ने तुमको पुकारा,
सबका कष्ट मिटाया रे,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ॥

कैसा चक्कर चलाया रे,
श्याम तेरी उंगली ने,
कैसा चक्कर चलाया रै,
श्याम तेरी उंगली ने ॥


5. जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके चले आना लिरिक्स


जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके,
चले आना भोले जी चले आना ॥

तुम औघड़ रूप में आना,
तुम औघड़ रूप में आना,
भूत साथ लेके मुंड हाथ लेके,
चले आना भोले जी चले आना।
जटाधारी बन के त्रिपुरारी बनके,
चले आना भोले जी चले आना ॥

तुम भंगिया रूप में आना,
तुम भंगिया रूप में आना,
झोला हाथ लेके भंग साथ लेके,
चले आना भोले जी चले आना।
जटाधारी बन के त्रिपुरारी बनके,
चले आना भोले जी चले आना ॥

तुम जोगिया रूप में आना,
तुम जोगिया रूप में आना,
डमरू हाथ लेके नंदी साथ लेके,
चले आना भोले जी चले आना।
जटाधारी बन के त्रिपुरारी बनके,
चले आना भोले जी चले आना ॥

तुम मोहिनी रूप में आना,
तुम मोहिनी रूप में आना,
गंगा साथ लेके चंदा माथ लेके,
चले आना भोले जी चले आना।
जटाधारी बन के त्रिपुरारी बनके,
चले आना भोले जी चले आना ॥

तुम भोले रूप में आना,
तुम भोले रूप में आना,
गोरा साथ लेके त्रिशूल हाथ लेके,
चले आना भोले जी चले आना।
जटाधारी बन के त्रिपुरारी बनके,
चले आना भोले जी चले आना ॥

जटाधारी बनके त्रिपुरारी बनके,
चले आना भोले जी चले आना,
जटाधारी बन के त्रिपुरारी बनके,
चले आना भोले जी चले आना ॥

Previous Post Next Post