Top 15 Chitra Vichitra Bhajan Lyrics | चित्र विचित्र भजन लिरिक्स

Chitra Vichitra Bhajan Lyrics


Top 15 Chitra Vichitra Bhajan Lyrics


1.मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना लिरिक्स


मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणों से लिपटाए रखना

छोड दुनिया के झूठे नाते सारे, किशोरी तेरे दर पे आ गया
मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी, जग से बचाए से रखना,
कृपा बरसाए रखना...
मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना....

इन स्वांसो की माला पे मैं, सदा ही तेरा नाम सिमरूं
लागी राधा श्री राधा नाम वाली, लगन यह लगाए रखना
कृपा बरसाए रखना...
मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना....

तेरे नाम के रंग में रंग के मैं डोलूं ब्रज गलियन में,
कहे ‘चित्र विचित्र’ श्यामा प्यारी वृन्दावन बसाए रखना
कृपा बरसाए रखना...
मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना....

मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणों से लिपटाए रखना


2.मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना लिरिक्स


मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना ॥

मुझे इसका गम नहीं है,
यह दुनिया रुठ जाए,
मुझे इसका गम नहीं है,
यह दुनिया रुठ जाए,
मेरी जिंदगी के मालिक,
कहीं तुम ना रूठ जाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना ॥

तेरी बंदगी से पहले,
मुझे कौन जानता था,
तेरी बंदगी से पहले,
मुझे कौन जानता था,
तेरी याद ने बना दी,
मेरी जिंदगी फसाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना ॥

दुनिया की ठोकरों से,
आया मैं तेरे द्वारे,
दुनिया की ठोकरों से,
आया मैं तेरे द्वारे,
मेरे मुरली वाले मोहन,
अब और ना सताना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना ॥

तेरी सांवरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई है,
तेरी सांवरी सुरतिया,
मेरे मन में बस गई है,
अब आ भी जाओ मोहन,
करके कोई बहाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना ॥

मुझे रास आ गया है,
तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,
मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया हैं,
तेरे दर पर सर झुकाना ॥


3. वृन्दावन जाऊँगी सखी री वृन्दावन जाऊँगी लिरिक्स


वृन्दावन जाऊँगी सखी,
वृन्दावन जाऊँगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
बाजे मुरली यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी ॥

राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे

मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
वृन्दावन जाऊँगी,
नहीं फिर लौट के आउंगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी ॥

छोड़ दिया मैंने भोजन पानी,
श्याम की याद में,
मेरे नैनन बरसे नीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी ॥

वृन्दावन जाऊँगी सखी,
वृन्दावन जाऊँगी,
बाजे मुरली यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी ॥

इस दुनिया के रिश्ते नाते,
सब ही तोड़ दिए,
तुझे कैसे दिखाऊं दिल चिर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी ॥

राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे

नैन लड़े गिरधर से मै तो,
बावरी हो गई,
दुनिया से भयो अखिर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी

वृन्दावन जाऊँगी सखी,
वृन्दावन जाऊँगी,
बाजे मुरली यमुना तीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी,
मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी ॥


4.मिश्री से मिठो नाम हमारी राधा रानी को लिरिक्स


मिश्री से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिश्री ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,

बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
ब्रज में बरसानो धाम,
हमारी राधा रानी को,
मिश्री ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,

तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
चरणन को चाकर श्याम,
हमारी राधा रानी को,
मिश्री ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,

राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
दुःख दूर करन को काम,
हमारी राधा रानी को,
मिश्री ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,

ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
गुण गावे ‘तोताराम’,
हमारी राधा रानी को,
मिश्री ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,

मिश्री से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,


5.तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आई हूं लिरिक्स


तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूं ॥

तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूं,
मैं बरसाने से आई हूं,
मैं वृषभानु की जाई हूं,
अरे रसिया, ओ मन बसिया,
मैं इतनी दूर से आई हूं ॥

सुना है श्याम मनमोहन,
के माखन तुम चुराते हो,
तुम्हे माखन खिलाने को,
मैं मटकी साथ लायी हूं ॥

सुना है श्याम मनमोहन,
की गाये तुम चराते हो,
तेरी गैया चराने को,
मैं ग्वाले साथ लायी हूं ॥

सुना है श्याम मनमोहन,
की कृपा तुम खूब करते हो,
तेरी कृपा मैं पाने को,
तेरे दरबार आई हूं ॥

तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूं,
मैं बरसाने से आई हूं,
मैं वृषभानु की जाई हूं,
अरे रसिया, ओ मन बसिया,
मैं इतनी दूर से आई हूं ॥


6.कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी लिरिक्स


कृपा की ना होती जो,
आदत तुम्हारी,
तो सूनी ही रहती,
अदालत तुम्हारी ॥

जो दिनों के दिल में,
जगह तुम न पाते,
तो किस दिल में होती,
हिफाजत तुम्हारी।
कृपा की ना होती जों,
आदत तुम्हारी ॥

ना मुल्जिम ही होते,
ना तुम होते हाकिम,
ना घर घर में होती,
इबादत तुम्हारी ।
कृपा की ना होती जों,
आदत तुम्हारी ॥

ग़रीबों की दुनिया है,
आबाद तुमसे,
ग़रीबों से है,
बादशाहत तुम्हारी।
कृपा की ना होती जों,
आदत तुम्हारी ॥

तुम्हारी उल्फ़त के,
द्रग 'बिन्दु' हैं ये,
तुम्हें सौंपते है,
अमानत तुम्हारी ।
कृपा की ना होती जो,
आदत तुम्हारी ॥

कृपा की ना होती जो,
आदत तुम्हारी,
तो सूनी ही रहती,
अदालत तुम्हारी ॥


7.करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे लिरिक्स


करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे ॥

जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा ॥

ना मैं जानू भजन,
साधना श्री राधे,
ना मैं जानू भजन,
साधना श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे ॥

जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा ॥

दे के चरणों की सेवा,
मुझे प्यारी जु,
मेरी किस्मत बना,
दीजिये श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे ॥

जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा ॥

बिच मजधार में,
आ फसी लाडली जु,
पार नैया लगा दीजिये श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे ॥

जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा ॥

कहे चित्र विचित्र,
लाडली श्यामा जु,
अपने काबिल बना लीजिये श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे ॥

जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा ॥

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे ॥

जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा ॥


8.सांवरे को दिल में बसा के तो देखो लिरिक्स


सांवरे को दिल में बसा के तो देखो
दुनिया से मन को हटा के देखो
बड़ा ही दयालु है बांके बिहारी
इक बार वृन्दावन आ करके तो देखो

बांके बिहारी भक्तों के दिलदार
सदा लुटाते हैं कृपा के भण्डार

मीरा ने जैसे गिरिधर की पाया
प्याला ज़हर का अमृत बनाया
मीरा सी हस्ती मिटा कर तो देखो
इक बार वृन्दावन आ कर के देखो

कोई तन दुखी कोई मन दुखी
कोई धन बिन रहे उदास
थोड़े थोड़े सब दुखी,
सुखी राम के दास

तेरी पल में झोली वो भर देगा
दुःख दर्द जिंदगी के वो हर लेगा
चौखट पे दामन फैला कर तो देखो
बस, इक बार वृन्दावन आ कर तो देखो

‘चित्र विचित्र’ का तो बस यही कहना
प्रभु चरणो से कही दूर नहीं रहना
जिंदगी यह बंदगी में मिटा कर तो देखो
इक बार वृन्दावन आ कर के देखो


9. रंग डार गयो री मोपे सांवरा लिरिक्स


रंग डार गयो री मोपे सांवरा,
मर गयी लाजन हे री मेरी बीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

मारी तान के ऐसी मोपे पिचकारी,
मारी तान के ऐसी मोपे पिचकारी,
मेरो भीज्यो तन को चीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

रंग डारी चुनर कोरी रे,
रंग डारी चुनर कोरी रे,
मेरे भर गयो नैनन अबीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

मेरो पीछा ना छोड़े ये होरी में,
मेरो पीछा ना छोड़े ये होरी में,
एक नन्द गाँव को अहीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

पागल के ‘चित्र विचित्र’ संग,
पागल के ‘चित्र विचित्र’ संग,
होरी भई यमुना के तीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

रंग डार गयो री मोपे सांवरा,
मर गयी लाजन हे री मेरी बीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥


10.तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है लिरिक्स


तेरी गलियों का हूँ आशिक़,
तू एक नगीना है ॥

तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है ॥

तेरे बिना एक पल मैं,
जी नही सकता,
ये जुदाई ये दर्द को मैं,
पी नही सकता,
तेरी गलियो मे सांवरे,
मरना जीना है
तेरी गलियो मे सांवरे,
मरना जीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है ॥

तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक़
तू एक नगीना है ॥

मेरे हमदम मेरे साथी,
मेरे साथी हमदम,
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी,
तेरा गम मेरा गम,
तू लहू है तू जान है,
तू ही पसीना है,
तू लहू है तू जान है,
तू ही पसीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है ॥

तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक़
तू एक नगीना है ॥

तेरे सिवा कोई दूसरा नही मेरा,
छोड़ू नही कसके पकड़ा ये दामन तेरा,
तूही मक्का तूही काबा तूही मदीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है ॥

तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है ॥

चाहे दोजख चाहे जन्नत,
मे पहुचा दे मुझको,
या डूबा दे,
चाहे पार लगा दे मुझको,
तूही दरिया तूही साहिल,
तूही सफ़ीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है ॥
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है,

तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है ॥

दिया है दर्द जो तुमने,
तुम्ही दवा देना,
कहीं ना कहीं कभी ना कभी,
तेरा दर्शन होगा,
तेरी गलियों में सांवरे,
मरना जीना है,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है ॥

तेरी गलियों में घूमना,
चाहता हूँ मै,
तेरी बाहों में झूमना,
चाहता हूँ मै,
तेरे चौखट को चूमना,
चाहता हूँ मै,
तेरी गलियों का हूँ आशिक,
तू एक नगीना है ॥


11.हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा लिरिक्स


सहारा मिलेगा सहारा मिलेगा
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा
भटकती है नैय्या किनारा मिलेगा
हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा

चुभेंगे ना दुख दर्द त्रिशूल बनकर
महकने लगोगे एक फूल बनकर
जब उसकी कृपा का इशारा मिलेगा
राधा नाम गालों सहारा मिलेगा

अगर तुम रहोगे हरि की नजर में
ना जीवन की नैय्या फंसेगी भंवर में
उसे हर तूफान से किनारा मिलेगा
राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा

अगर दास दिल से पुकारो गे उसको
जो दिल की नजर से निहारो गे उसको
तुम्हें दर्श का भी नजारा मिलेगा
राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा


12.साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम लिरिक्स


आ पिया इन नैनन में,
आ पिया इन नैनन में जो पलक ढांप तोहे लूँ
ना मैं देखूँ गैर को ना तोहे देखन दूँ,
अब किस्मत के हाथ है, प्यारे इस बंधन की लाज,
मैंने तो मन रख दिया,
साँवरिया के पास,
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम,
अपने मन की मैं जानु और पी के मन की राम,
दीन धरम सब छोड़ के मैं तो पी की धुन में खोई ,
जित जाऊं गुण पी के गाऊं नाहि दूजा काम,
प्रेम पियाला जबसे पिया है जी का है ये हाल,
चिंगारों पे नींद आ जाए कांटो पे आराम,

प्रीतम तुमरे ही सब है अब अपना राज सुहाग,
तुम नाही तो कछु नाही तुम मिले जागे भाग,
आ पिया इन नैनन में जो पलक ढांप तोहे लूँ,
ना मैं देखूँ गैर को ना तोहे देखन दूँ,
ढांप लिया पलकों में तुझको बंद कर लिए नैन,
तू मुझको मैं तुझको देखूं गैरों का क्या काम,

जीवन का सिंगार है प्रीतम मांग का है सिन्दूर,
प्रीतम की नज़रों से गिरके जीना है किस काम,
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी बन गया एक ही रूप,
प्रेम की माला जपते जपते आप बनी मैं श्याम,
प्रीतम का कछु दोष नहीं है वो तो है निर्दोष,
अपने आप से बातें करके हो गयी मैं बदनाम,
वो चातर है कामिनी वो है सुन्दर नार,

जिस पगली ने कर लिया साजन का मन राम,
नील गगन से भी परे सैंयाजी का गांव,
दर्शन जल की कामना पथ रखियो हे राम,
अब किस्मत के हाथ है इस बंधन की लाज,
मैंने तो मन लिख दिया साँवरिया के नाम,
जब से राधा श्याम के नैन हुए हैं चार,
श्याम बने हैं राधिका राधा बन गयी श्याम,
हाथ छुड़ावत जात हो निर्बल जानके मोहे,
हिरदय में से जाओ तब मैं जानु तोहे,
काजल डालूँ हो जाए किरकिरी ना रहे बह जाए,
जिन नैनन में पि बसे वहाँ दूजा कौन समाए,
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम,
प्रेम के पथ पे चलते चलते हो गयी मैं बदनाम,
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पि का नाम,
अपने मन की मैं जानु और पि के मन की राम,


13.दरबार में राधा रानी के दुःख दर्द मिटाये जाते हैं लिरिक्स


दरबार में राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है,
दुनिया से सताए लोग यहाँ,
सीने से लगाए जाते है ॥

संसार नहीं रहने को यहाँ,
दुःख ही दुःख है सहने को यहाँ,
भर भर के प्याले,
भर भर के प्याले अमृत के,
भर भर के प्याले अमृत के,
यहाँ रोज पिलाए जाते है,
दरबार मे राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है ॥

पल पल में आस निरास भई,
दिन दिन भटकी पल पल रहती,
दुनिया जिनको,
दुनिया जिनको ठुकरा देती,
दुनिया जिनको ठुकरा देती,
वो गौद बिठाये जाते है,
दरबार मे राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है ॥

जो राधा राधा कहते है,
वो प्रिया शरण में रहते है,
करती है कृपा,
करती है कृपा वृषभानु सुता,
करती है कृपा वृषभानु सुता,
वो ही महल बुलाये जाते है,
दरबार मे राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है ॥

वो कृपामई कहलाती है,
रसिको के मन को भाती है,
दुनिया में जो,
दुनिया में जो बदनाम हुए,
दुनिया में जो बदनाम हुए,
पलकों पे बिठाये जाते है,
दरबार मे राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है ॥

दरबार में राधा रानी के,
दुःख दर्द मिटाये जाते है,
दुनिया से सताए लोग यहाँ,
सीने से लगाए जाते है ॥


14.ओ साँवरे दाता मेरे तेरा शुक्रिया है लिरिक्स


मुझे जो भी कुछ मिला है,
तुमने ही सब दिया है,
ओ साँवरे दाता मेरे,
तेरा शुक्रिया है,
ओ सांवरे दाता मेरे,
तेरा शुक्रिया है ॥

मेरी कुछ भी ना औकात थी,
बिगड़ी मेरी हर एक बात थी,
ऐसा मुझपे करम कर दिया,
खुशियों की मुझको सौगात दी,
हर एक विपदा मेरी,
को तुमने हर लिया है,
ओ सांवरे दाता मेरे,
तेरा शुक्रिया है ॥

मेरी हर एक जरुरत प्रभु,
आपने पूरी कर दी प्रभु,
मांगने भी ना मुझको दिया,
पहले ही झोली भर दी प्रभु,
तेरा ही दिया मैंने,
प्रभु खाया और पिया है,
ओ सांवरे दाता मेरे,
तेरा शुक्रिया है ॥

तेरे काबिल कहाँ मैं हरि,
फिर भी तुमने है करुणा करी,
हर जनम बस करते रहे,
‘चित्र विचित्र’ तेरी नौकरी,
हमें वृन्दावन बसा के,
उपकार ये किया है,
ओ सांवरे दाता मेरे,
तेरा शुक्रिया है ॥


15.मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे लिरिक्स


मेरा दिल तुझपे कुर्बा,
मुरलिया वाले रे,
अब तो हो जा मेहरबा,
मुरलिया वाले रे,
मुरलिया वाले रे,
साँवरिया प्यारे रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बां,
मुरलिया वाले रे ॥

मैं तो दीवाना तेरा प्यार चाहूँ,
बस एक झलक दीदार चाहूँ,
मुरलिया वाले रे,
साँवरिया प्यारे रे,
मेरे दिल की तू दुनिया,
मुरलिया वाले रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बा,
मुरलिया वाले रे ॥

क्या देख ली मेने तस्वीर तेरी,
तब से बदल गयी है तक़दीर मेरी,
मुरलिया वाले रे,
साँवरिया प्यारे रे,
मेरा दिल हो बागबा,
मुरलिया वाले रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बां,
मुरलिया वाले रे ॥

आपके बिन मै रह नहीं सकता,
दर्द जुदाई का सह नहीं सकता,
मुरलिया वाले रे,
साँवरिया प्यारे रे,
तेरे बिन दिल है वीरान,
मुरलिया वाले रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बां,
मुरलिया वाले रे ॥

चाहे मुझे कुछ भी कहे ये जमाना,
पागल हुआ एक तेरा दीवाना,
मुरलिया वाले रे,
साँवरिया प्यारे रे,
अब तो तू ही मेरी जान,
मुरलिया वाले रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बां,
मुरलिया वाले रे ॥

मेरा दिल तुझपे कुर्बां,
मुरलिया वाले रे,
अब तो हो जा मेहरबा,
मुरलिया वाले रे,
मुरलिया वाले रे,
साँवरिया प्यारे रे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बां,
मुरलिया वाले रे ॥


Previous Post Next Post