Top 15 Kanhiya Mittal Bhajan Lyrics | कन्हैया मित्तल भजन लिरिक्स

Kanhiya Mittal Bhajan Lyrics

Top 15 Kanhiya Mittal Bhajan Lyrics


1. हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स


हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है ॥

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता ,
बिन बोले भक्तों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है ना कोई और सहारा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है ॥

तुमसे ही जीवन मेरा ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो तो साँसें चलती हैं,
मुझे समझ ना आता है मेरी क्या गलती है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है ॥

परिवार मेरा तेरे गुण है जाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उनको भी भरोसा है तूने पाला पोसा है,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है ॥


2. मेरा यार है वो मेरा यार है लिरिक्स


जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है,
खाटू में लगा कर बैठा जो दरबार है,
मेरा यार है वो मेरा यार है ॥

कोई हमसे पूछ के देखो कैसे ये नाम है करता,
भगतो से पूछ कर देखो कैसे ये काम करता,
इनके भगतो के आगे सब लाचार है मेरा यार है वो मेरा यार है,
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है ॥

जीते की दुनिया सारी हारे के ये है सहारे,
गिरते को आप उठाते ऐसे है श्याम हमारे,
जो कहलाते दुनिया में लख दातार है वो मेरा यार है,
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है ॥

दुनिया में देव हज़ारो पर ये है मेरे अपने,
खाटू जाके ही सबके सच्चे होते सारे सपने,
बस इनके भरोसे मित्तल का परिवार है वो मेरा यार है,
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है,
वो खाटू वाला श्याम धनि मेरा यार है ॥


3. रींगस के उस मोड़ पे लेने आजा खाटू वाले लिरिक्स


आ गया मैं दुनियांदारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै ॥

हार गया मैं इस दुनियां से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराए छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै ॥

तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै ॥

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शौहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै ॥

मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै ॥

आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै ॥


4. कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा लिरिक्स


तू किरपा कर बाबा,
कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ॥

मैं भाई भतीजो के,
कुरते सिलवाऊंगा,
और बहन बेटियों के,
गहने बनवाऊंगा,
इत्तर की खुशबु से,
ये घर महकाऊँगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ॥

मैं फूलों से बाबा,
श्रृंगार कराऊंगा,
तेरे खातिर सांवरिया,
छप्पन भोग बनाऊंगा,
मैं एक एक करके,
हाथों से खिलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ॥

मैंने जो पाया है,
सब तुझसे पाया है,
मैं जहाँ खड़ा हूँ आज,
प्रभु तेरी माया है,
जग खुद पे लुटाता है,
मैं तेरे खातिर लुटा दूंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ॥

ऐसी किरपा करना,
तेरा कीर्तन कराता रहूं,
तेरे भजनो से बाबा,
तुझको मैं रिझाता रहूं,
‘कन्हैया मित्तल’ को,
कीर्तन में बुलाऊंगा,
सब भजन प्रवाहको को,
कीर्तन में बुलाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ॥

तू किरपा कर बाबा,
कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ॥

तू किरपा कर बाबा,
कीर्तन करवाऊंगा,
कीर्तन कराऊँ ऐसा,
इतिहास बना दूँगा ॥


5. बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स


सिया राम जी के चरणों के दास बाला जी,
भक्तों के रहते सदा पास बाला जी,
श्री राम जी के दूत बड़े खास बाला जी,
तेरे दम से चले मेरी सांस बाला जी ॥

तेरा सालासर दरबार, तने पूजे यो संसार,
तेरी गूंजे जय जयकार, मने आच्छा लागे सै,
माता अंजनी के लाल, तेरी कोई ना मिसाल,
तेरा चोला लाल लाल, मन्ने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ॥

मैं तो हो गया था बड़ा मजबूर बालाजी,
चरणों से हो गया था दूर बालाजी,
तेरे नाम का यो चढ़ गया सरूर बालाजी,
तेरी भक्ति से हो या मशहूर बालाजी,
तूने भरदी मेरी गोज, तेरी कृपा से मौज,
तेरे दर पे आना रोज, मने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ॥

तेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो निशान बाला जी,
दिल में जगे सै अरमान बाला जी,
तूने भर दी मेरी गोज तेरी कृपा से मौज,
तेरे दर पे आना रोज मने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ॥

तेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो निशान बाला जी,
दिल में जगे सै अरमान बाला जी,
तुने जग में करी है ऊंची शान बाला जी,
देख दुनिया बड़ी है परेशान बाला जी,
नरसी धरता तेरा ध्यान, अटकी तेरे में ही जान,
मित्तल करता गुणगान, मन्ने अच्छा लगे से,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ॥


6. ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है लिरिक्स


ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
सात अजूबे इस दुनिया में प्यारे है,
सबसे प्यारे बाबा श्याम हमारे है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ॥

खाटू की लकड़ी किसी चन्दन से कम नही,
खाटू की गलियाँ कोई लन्दन से कम नही,
हर प्रेमी को मिले यहाँ उपहार है,
हर प्रेमी को मिले यहाँ उपहार है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ॥

गंगा यमुना जैसा पावन श्याम कुंड का जल,
खाटू आकर लेजा प्यारे हर मुश्किल का हल,
तेरे लिए हर पल बाबा तैयार है,
तेरे लिए हर पल बाबा तैयार है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ॥

चूरमा खाटू का तो संकट को दूर करदे,
दर्शन बाबा के आँखों में सबके नूर भरदे,
मित्तल की जान इनपे तो निसार है,
मित्तल की जान इनपे तो निसार है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ॥

ताजमहल से प्यारा खाटू धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है,
सात अजूबे इस दुनिया में प्यारे है,
सबसे प्यारे बाबा श्याम हमारे है,
ताजमहल से प्यारा खाटु धाम है,
लाल किले से प्यारा तोरण द्वार है ॥


7. हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा लिरिक्स


हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा,
मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,
देने हो गर मुझे बाद में आँसू,
पहले मुझे हंसाओ ना बाबा,
हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा ॥

जितने भी अपने थे वो,
सारे पराए है,
हार के बाबा तेरी,
शरण में आए है,
तेरा ही सहारा है,
तू ही तो हमारा है,
अपनो को ऐसे तरसाओ ना बाबा ॥

हारा हुँ साथ निभाओ ना बाबा,
मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,
देने हो गर मुझे बाद में आँसू,
पहले मुझे हंसाओ ना बाबा,
हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा ॥

तेरी दातारि बाबा,
बड़ी मशहूर है,
खाटु नगरिया बाबा,
बड़ी ही दूर है,
पहली बार आया हूँ,
आस लेकर आया हूँ,
हालत पे मेरी तरस खाओ ना बाबा ॥

हारा हुँ साथ निभाओ ना बाबा,
मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,
देने हो गर मुझे बाद में आँसू,
पहले मुझे हंसाओ ना बाबा,
हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा ॥

हार के जो भी आया,
फिर नही हारा है,
सांवरे सलोने तूने,
जीवन सँवारा है,
कुछ नही मेरा है,
कन्हैया भी तेरा है,
पकड़ा जो हाथ छुड़ाओ ना बाबा ॥

हारा हुँ साथ निभाओ ना बाबा,
मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,
देने हो गर मुझे बाद में आँसू,
पहले मुझे हंसाओ ना बाबा,
हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा ॥

हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा,
मुझको भी गले से लगाओ ना बाबा,
देने हो गर मुझे बाद में आँसू,
पहले मुझे हंसाओ ना बाबा,
हारा हूँ साथ निभाओ ना बाबा ॥


8. सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे लिरिक्स


साँवरे बिन तुम्हारे,
ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारें,
ये जी ना लगे,
आओ पास हमारे,
आओ पास हमारे,
ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारें,
ये जी ना लगे ॥

भजन सुनाने,
तुझको रिझाने,
आया साँवरे,
तुम ना सुनो तो,
किसको सुनाऊँ,
बोलो साँवरे,
फीके साज ये सारे,
फीके साज ये सारे,
ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारें,
ये जी ना लगे ॥

भक्तो ने मिलकर,
दर को सजाया,
प्यारे साँवरे,
चाँदनी कैसी,
बिन चंदा के बोलो,
मेरे साँवरे,
फीके चाँद सितारे,
फीके चाँद सितारे,
ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारें,
ये जी ना लगे ॥

कुछ नहीं चाहूँ,
तुझसे ओ बाबा,
बस आइये,
सामने मेरे,
बैठके बाबा,
मुस्कुराइये,
नंदू प्रेम पुकारे,
नंदू प्रेम पुकारे,
ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारें,
ये जी ना लगे ॥

साँवरे बिन तुम्हारे,
ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारें,
ये जी ना लगे,
आओ पास हमारे,
आओ पास हमारे,
ये जी ना लगे,
साँवरे बिन तुम्हारें,
ये जी ना लगे ॥


9. मैं फिर से खाटू आ गया लिरिक्स


तेरा जादू खाटू वाले,
ऐसा सर पे छा गया,
मैं फिर से खाटू आ गया,
फिर से खाटू आ गया ॥

जब जब भी मैं सांवरे,
थोडा उदास हो जाता हूँ,
तुझसे मिलने मुरली वाले,
दौड़ा दौड़ा आता हूँ,
संग लेकर भक्तो की टोली,
गाडी भर कर आ गया,
मै फिर से खाटु आ गया,
फिर से खाटू आ गया ॥

घर से लेकर रींगस तक,
रींगस से फिर खाटू तक,
चैन नहीं आता है बाबा,
तेरह पेडी चढ़ने तक,
तेरा सोहणा मुखड़ा बाबा,
इन नैनो को भा गया,
मै फिर से खाटु आ गया,
फिर से खाटू आ गया ॥

मैं आऊं हर बार जी,
संग लेकर परिवार जी,
कर किरपा हर महीने नहीं,
रहूँ हर हफ्ते तैयार जी,
मैं नाचू दरबार में जेसे,
फिर से फागन आ गया,

मै फिर से खाटू आ गया,
फिर से खाटू आ गया ॥

तेरा जादू खाटू वाले,
ऐसा सर पे छा गया,
मैं फिर से खाटू आ गया,
फिर से खाटू आ गया ॥


10. मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा लिरिक्स


मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये श्याम बाबा ॥

मैं आया हु दरबार तुम्हारे मुझको गले लगाना ,
सारी दुनिया ने ठुकराया बाबा अपना बनाना,
मुझे शरण में लीजिये श्याम बाबा,
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये श्याम बाबा ॥

तू ही मेरा ईषत देव है तेरी महिमा गाउ,
छोड़ तेरे चरणों को बाबा और कहा जाऊ,
सिर पे हाथ धर दीजिये श्याम बाबा,
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा ॥

सारी दुनिया छोड़ के बाबा आया तुझे मनाने,
तू जाने या मैं जणू ये और कोई न जाने,
मेरा दुःख हर लीजिये श्याम बाबा,
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा ॥

जबसे तेरा प्यार मिला खुशिया ही खुशिया छाई,
बनवारी मेरे जीवन में बजने लगी शहनाई,
बेडा पार कर दीजिये श्याम बाबा,
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा ॥


11. भगवा रंग चढ़ने लगा है लिरिक्स


मंदिर अब बनने लगा है,
भगवा रंग चढ़ने लगा है ।
मंदिर अब बनने लगा है,
भगवा रंग चढ़ने लगा है ॥

मंदिर जब बन जायेगा,
सोंच नजारा क्या होगा,
देश हमारा, हमारा, देश हमारा
देश हमारा..
सोंच के देखो इससे प्यारा क्या होगा ॥

देश हमारा..
सोंच के देखो इससे प्यारा क्या होगा,
देश हमारा..
सोंच के देखो इससे प्यारा क्या होगा ॥

काशी अब सजने लगा है,
डमरू भी बजने लगा है ।
काशी अब सजने लगा है,
डमरू भी बजने लगा है ॥

डमरू जब असर करेगा सोंच नजारा क्या होगा,

देश हमारा, हमारा, देश हमारा
देश हमारा..
सोंचो सोंचो इससे प्यारा क्या होगा ॥

देश हमारा..
सोंचो सोंचो इससे प्यारा क्या होगा ॥
देश हमारा..
सोंचो सोंचो इससे प्यारा क्या होगा ॥

मथुरा भी सजने लगी है,
बंशी अब बजने लगी है ।
मथुरा भी सजने लगी है,
बंशी अब बजने लगी है ॥

बंशी जब बज जायेगी सोंच नजारा क्या होगा,

देश हमारा, हमारा, देश हमारा
देश हमारा..
सोंचिये तो इससे प्यारा क्या होगा ॥

देश हमारा..
सोंचिये तो इससे प्यारा क्या होगा ॥
देश हमारा..
सोंचिये तो इससे प्यारा क्या होगा ॥

मंदिर अब बनने लगा है,
भगवा रंग चढ़ने लगा है ।
मंदिर अब बनने लगा है,
भगवा रंग चढ़ने लगा है ॥

मंदिर जब बन जायेगा,
सोंच नजारा क्या होगा,
देश हमारा, हमारा, देश हमारा
देश हमारा..
सोंच के देखो इससे प्यारा क्या होगा ॥

देश हमारा..
सोंच के देखो इससे प्यारा क्या होगा,
देश हमारा..
सोंच के देखो इससे प्यारा क्या होगा ॥


12. दुनियां में फिर से हम भगवां लहरायेंगे लिरिक्स


जो राम को लाए हैं,
हम उनको लाएंगे,
दुनियां में फिर से हम,
दुनियां में फिर से हम,
भगवां लहरायेंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहरायेंगे ॥

अयोध्या भी सजा दी है,
काशी भी सजा दी है,
मेरे श्याम कृपा कर दो,
घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजायेंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहरायेंगे ॥

भगवा है चोला जिनका,
बस राम की बात करें,
हिन्दू हैं हिन्दू हम,
बस राम की बात करे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहरायेंगे ॥

ऊपर से नहीं राम,
अंदर से राम के हैं,
बस इसिलिये योगी,
बन्दे कमाल के हैं,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहरायेंगे ॥

योगी जी आए हैं,
योगी ही आएंगे,
संतों की नगरी को,
बाबाजी चलाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहरायेंगे ॥

जो राम को लाए हैं,
हम उनको लाएंगे,
दुनियां में फिर से हम,
दुनियां में फिर से हम,
भगवां लहरायेंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहरायेंगे ॥


13. हिन्दू जगाता रहूँगा जब तक साँसे चलेगी लिरिक्स


जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूँगा,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
सेवा मुझे दी श्याम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा ॥

कितने ही जालिमों ने सदा,
मंदिर तोड़े हमारे भला,
कितने ही सालों तक देख लो,
तम्बू में थे वो रामलला,
जब तक हिम्मत रहेगी,
भगवा लहराता रहूँगा,
सेवा मुझे दी राम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा ॥

कारागृह में जो पैदा हुआ,
कारागृह में ही बैठा है क्यों,
हम है संतान श्री कृष्ण की,
फिर भी हिन्दू मौन है क्यों,
जब तक मथुरा में श्याम,
भगवा लहराता रहूँगा,
सेवा मुझे दी श्याम ने,
सेवा मैं करूँगा,
जब तक साँसे चलेगी,
हिन्दू जगाता रहूंगा ॥


14. गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले लिरिक्स


गजब मेरे खाटू वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है,
खाटू जाने वाले हर,
प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे,
इनका जयकारा है,
श्याम प्रेमियों का दुनिया में,
एक ही नारा है,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा है,
गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है ॥

सबसे पहले बाबा तेरा,
काम बनाएँगे,
काम बनाकर खाटू में,
तुझको बुलवाएंगे,
खाटू में प्यारे तेरे,
जिसा लग जाएगा,
झूम झूम कर तू भी,
प्यारे ये ही गाएगा,
गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है ॥

जिसने भी बाबा की पावन,
ज्योत जलाई है,
पल में उसने श्यामधणी से,
खुशियां पाई है,
होली और दिवाली वो तो,
रोज मनाएगा,
खुश होकर के श्यामधणी,
की महिमा गाएगा,
गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है ॥

कहे 'कन्हैया' एक बार जय श्री,
श्याम बोलकर देख,
किस्मत के ताले को एक बार,
खोल कर के देख,
जिसका कोई नहीं जगत में,
उसके बाबा श्याम,
श्याम जगत का एक ही मालिक,
खाटू वाले श्याम,
गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है ॥

गजब मेरे खाटू वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है,
खाटू जाने वाले हर,
प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे,
इनका जयकारा है,
श्याम प्रेमियों का दुनिया में,
एक ही नारा है,
हारे का सहारा,
बाबा श्याम हमारा है,
गजब मेरे खाटु वाले,
गजब थारे ठाठ निराले,
सेठों के सेठ बाबा श्याम है ॥


15. मैं लाडला खाटू वाले का लिरिक्स


ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का ॥

भारत में राजस्थान है,
अजी जयपुर जिसकी शान है,
जयपुर के पास ही रींगस है,
रींगस से उठता निशान है,
भगतो के पालनहारे का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का ॥

दुनिया में निराली शान है,
कहलाता बाबा श्याम है,
कोई फूल चढ़ा ले जाता है,
कोई छपन भोग लगाता है,
सब को खुश रखने वाले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का ॥

जो मैंने कभी ना सोचा था,
जहाँ कोशिश से ना पहुंचा था,
मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया,
मुझे मंजिल तक पहुंचा दिया,
कन्हैया मुरली वाले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का ॥

ना गोरे का ना काले का,
घनश्याम मुरली वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का,
मैं लाडला खाटू वाले का॥


Similar Bhajan

Previous Post Next Post