
प्रदीप मिश्रा का शिव भजन लिरिक्स
1. भोले बाबा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है भजन लिरिक्स
भोले बाबा तेरी नौकरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी
तेरे दरवाजे की चाकरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी
हो हो भोले बाबा तेरी नौकरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी
जब से तेरा गुलाम हो गया
तब से मेरा भी नाम हो गया
वरना औकात क्या थी मेरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी
भोले बाबा तेरी नौकरी
सबसे बढ़िया है सबसे खरी
2. भगवान दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ लिरिक्स
भगवान दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
भगवान दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
महाकाल दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
शम्भू नाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
ना घर के भरोसे हूँ ना परिवार के भरोसे हूँ
ना घर के भरोसे हूँ ना परिवार के भरोसे हूँ
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
ना घर की हो चिंता ना परिवार का हो बंधन
ना घर की हो चिंता ना परिवार का हो बंधन
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
शम्भू नाथ कृपा करना मैं तेरे भरोसे हूँ
सारे जग ने ठुकराया है तूने ही संभाला है
सारे जग ने ठुकराया है तूने ही संभाला है
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
ना इनके भरोसे हूँ ना उनके भरोसे हूँ
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
भोलेनाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
शम्भू नाथ दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ
3. ओ डमरू वाले ओ काशी वाले लिरिक्स
ओ डमरू वाले ओ काशी वाले
दिल मेरा रखना तेरे हवाले
तेरे भगत ने तुझको पुकारे
ओ दिल मेरा रखना तेरे हवाले
तेरी काशी में हमको बुलाए
दिल मेरा रखना तेरे हवाले
ओ काशी वाले ओ डमरू वाले
दिल मेरा रखना तेरे हवाले
भवसागर से तू पार लगा दे
ओ दिल मेरा रखना तेरे हवाले
ओ डमरू वाले ओ काशी वाले
दिल मेरा रखना तेरे हवाले
4. बमा बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर लिरिक्स
बमा बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
बमा बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
विपदा हमारी हरलो त्रिपुरारी भोले बाबा
बमा बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
बमा बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
रावण को बाबा तूने लंका दिया है
भस्मासुर को तूने कंकड़ दिया है
उसी ने तेरा पीछा किया भोले बाबा
बमा बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
बमा बम भोले शंकर गले में नाग भयंकर
5. मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो लिरिक्स
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
अनाड़ी मत समझो खिलाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में प्याला है
प्याला है तो क्या हुआ शराबी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में थप्पड़ है
थप्पड़ है तो क्या हुआ भिखारी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में त्रिशूल है
त्रिशूल है तो क्या हुआ शिकारी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के साथ में गौरा है
गौरा है तो क्या हुआ सन्यासी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले तो तीन लोक के स्वामी हैं
स्वामी है तो क्या हुआ अभिमानी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के गले में सर्पों की माला है
सर्प हैं तो क्या हुआ जहरीले मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में डमरू है
डमरू है तो क्या हुआ मदारी मत समझो
6. अब दया करो हे भोलेनाथ लिरिक्स
अब दया करो हे भोलेनाथ
मस्त रहूं तेरी मस्ती में
मेरे सिर पे रख दो अपना हाथ
मस्त रहूं तेरी मस्ती में
अब दया करो हे भोलेनाथ
मस्त रहूं तेरी मस्ती में
तेरे चरणों में हो मेरा माथ
मस्त रहूं तेरी मस्ती में
अब दया करो हे भोलेनाथ
मस्त रहूं तेरी मस्ती में
तेरे द्वार खड़े हैं रख ले लाज
मस्त रहूं तेरी मस्ती में
अब दया करो हे भोलेनाथ
मस्त रहूं तेरी मस्ती में
मैं तो झूम झूम के नाचूं आज
मस्त रहूं तेरी मस्ती में
अब दया करो हे भोलेनाथ
मस्त रहूं तेरी मस्ती में
7. भगवान तुम्हारे चरणों में मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ लिरिक्स
भगवान तुम्हारे चरणों में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ,
वाणी मैं तनिक मिठास नही,
पर विनय सुनाने आया हूँ ॥
प्रभु का चरणामृत लेने को,
है पास मेरे कोई पात्र नही,
आँखो के दोनो प्यालो मैं,
कुछ भीख माँगने आया हूँ,
भगवान तुम्हारे चरणो में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥
तुमसे लेकर क्या भेंट धरू,
भगवान आप के चरणों में,
मैं भिक्षुक हूँ तुम दाता हो,
सम्बन्ध बताने आया हूँ,
भगवान तुम्हारे चरणो में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥
सेवा को कोई वस्तु नही,
फिर भी मेरा साहस देखो,
रो रो कर आज आँसुओ का,
मैं हार चढ़ाने आया हूँ,
भगवान तुम्हारे चरणो में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ ॥
भगवान तुम्हारे चरणों में,
मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ,
वाणी मैं तनिक मिठास नही,
पर विनय सुनाने आया हूँ ॥