जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते है लिरिक्स | Jab Koi Nahi Aata Mere Sai Aate Hai Lyrics

Jab Koi Nahi Aata Mere Sai Aate Hai Lyrics

जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते है लिरिक्स


जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥

मेरे नैया चलती है, पतवार नहीं चलती ।
किसी और को अब मुझको तरकर नहीं चलती ॥
मै डरता नहीं जग से, साईं साथ आते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥

कोई याद करे उनको दुःख हल्का हो जाए ।
कोई भक्ति करे उनकी, वो उनका हो जाए ॥
ये बिन बोले सब कुछ पहचान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥

ये इतने बड़े होकर, दीनो से प्यार करे ।
अपने भक्तो के दुःख को वो पल में दूर करे ॥
सब भक्तो का कहना साईं मान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥

मेरे मन के मंदिर में बाबा का वास रहे ।
कोई रहे ना रहे बस साईं पास रहे ॥
मेरे व्याकुल मन को साईं जान जाते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते है ॥


Previous Post Next Post