रंग डालो ना बीच बाजार श्याम लिरिक्स | Rang Daro Na Beech Bazaar Shyam Lyrics

Rang Daro Na Beech Bazaar Shyam Lyrics

रंग डालो ना बीच बाजार श्याम लिरिक्स


रंग डालो ना बीच बाजार
श्याम मैं तो मर जाऊंगी

रंग डारो ना बीच बज़ार
श्याम मैं तो मार जाओंगी

आज ही पहनी मैने नयी चुनरिया
वा में लग रहे गोटा किनरिया
आई करके मैं सोलह शृंगार
कैसे मैं बच पाओँगी

रंग डारो ना बीच बज़ार....

मुख पे मेरे गुलाल मालो ना
बेदर्दी मेरे संग सालो ना
हाय खोलो ना घूँघटा हमार
कुछ ना मैं कर पाउगीं

रंग डारो ना बीच बज़ार....

देखो श्याम मेरा घूँघटा खोलो ना
चुप ठाडो तुम कुछ बोलो ना
जो मिले नैनों से नैना हमार
जीते जी मैं मार जाऊंगी

रंग डारो ना बीच बज़ार....

अकेली रह गयी गहबर वन में
सखी सहेली मेरी कोई ना सांग में
हाय डरता है जियरा हमार

रंग डारो ना बीच बज़ार....

अब के छोड़ देओ रे कान्हा
सास ननंद का कहा ना माना
मान जाओ ना सांवरे सरकार
सखिन संग फिर आओंगी

रंग डारो ना बीच बज़ार....

Previous Post Next Post