दीनानाथ अनाथ का भला मिला संजोग लिरिक्स | Dinanath Anaath Ka Bhala Mila Sanjog Lyrics

Dinanath Anaath Ka Bhala Mila Sanjog Lyrics

दीनानाथ अनाथ का भला मिला संजोग लिरिक्स


नाथ मुझ अनाथ पर,
दया कीजिये ॥

तर्ज – थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये

श्लोक
दीनानाथ अनाथ का,
भला मिला संयोग,
गर मुझे ना तारा तो,
हंसी करेंगे लोग ॥

नाथ मुझ अनाथ पर,
दया कीजिये,
आप अपने चरणों को,
धुला लीजिये ॥

मेरे घाट आ गए है,
चरण को बढाइये,
आइये करीब आके,
चरण को धुलाईये,
हाथ मेरे माथ पर,
रख दीजिये,
आप अपने चरणों को,
धुला लीजिये ॥

रीतियों से पार करना,
केवटों का काम है,
पार करते आप सबको,
केवटों का नाम है,
मेरी हर बात पर,
गौर कीजिये,
आप अपने चरणों को,
धुला लीजिये ॥

चरण को धुला करके,
नाव में बिठाया,
नाव में बिठा करके,
पार पहुचाया,
पार किया है तुमको,
मुझे तार दीजिये,
आप अपने चरणों को,
धुला लीजिये ॥

Previous Post Next Post