पार न लगोगे श्री राम के बिना लिरिक्स | Par Na Lagoge Shri Ram Ke Bina Lyrics

Par Na Lagoge Shri Ram Ke Bina Lyrics

पार न लगोगे श्री राम के बिना लिरिक्स


पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना ।

राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ॥

वेदों ने पुराणो ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंगबाला ।

जीए हनुमान नहीं राम के बिना,
राम भी रहे न हनुमान के बिना ॥

पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना ।

राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ॥

जग के जो पालनहारे है,
उन्हे हनुमान बड़े प्यारे है ।

कर लो सिफ़ारिश दाम के बिना,
रस्ता न मिलेगा हनुमान के बिना ॥

पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना ।

राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ॥

जिनका भरोसा वीर हनुमान,
उनका बिगड़ता नही कोई काम ।

लक्खा कहे सुनो हनुमान के बिना,
कुछ न मिलेगा गुणगान के बिना ॥

पार न लगोगे श्रीराम के बिना,
राम न मिलेगे हनुमान के बिना ।

राम न मिलेगे हनुमान के बिना,
श्रीराम न मिलेंगे हनुमान के बिना ॥


Previous Post Next Post