सुख के सब साथी दुःख में ना कोई लिरिक्स | Sukh Ke Sab Saathi Duhkh Mein Na Koi Lyrics

Sukh Ke Sab Saathi Duhkh Mein Na Koi Lyrics

सुख के सब साथी दुःख में ना कोई लिरिक्स


सुख के सब साथी, दुःख में ना कोई ।
मेरे राम, मेरे राम, तेरा नाम एक सांचा दूजा ना कोई ॥

जीवन आणि जानी छाया,
जूठी माया, झूठी काय ।
फिर काहे को साड़ी उमरिया,
पाप को गठरी ढोई ॥

ना कुछ तेरा, ना कुछ मेरा,
यह जग योगी वाला फेरा ।
राजा हो या रंक सभी का,
अंत एक सा होई ॥

बाहर की तो माटी फांके,
मन के भीतर क्यूँ ना झांके ।
उजले तन पर मान किया,
और मन की मैल ना धोई ॥

Previous Post Next Post