सत्यम शिवम सुंदरम लिरिक्स | Satyam Shivam Sundaram Lyrics

Satyam Shivam Sundaram Lyrics

सत्यम शिवम सुंदरम लिरिक्स


​ईश्वर सत्य है,
सत्य ही शिव है,
शिव ही सुंदर है,
जागो उठकर देखो,
जीवन ज्योत उजागर है
सत्यम शिवम सुंदरम,
सत्यम शिवम सुंदरम ॥ 

राम अवध में,काशी में शिव,
कान्हा वृन्दावन में, 
दया करो प्रभू, देखू इनको,
हर घर के आंगन में, 
राधा मोहन शरणम,
सत्यम शिवम सुंदरम ॥ 

एक सूर्य है, एक गगन है,
एक ही धरती माता,
दया करो प्रभू, एक बने सब,
सबका एक से नाता,
राधा मोहन शरणम,
सत्यम शिवम सुंदरम ॥ 

Previous Post Next Post