
माँ शरदे हो मैया हम तो है बालक तेरे लिरिक्स
माँ शरदे माँ शरदे हो मैया हम तो है बालक तेरे,
माँ शरदे माँ शरदे हो मैया हम तो है बालक तेरे ॥
तू है दयालु बड़ी माँ वीणा पानी,
करती दया हो सब पे आंबे भवानी,
मैया विद्या का आके हम को भी भण्डार दे,
माँ शरदे माँ शरदे हो मैया हम तो है बालक तेरे ॥
करदो हमारी आज माँ पूरी आशा,
कब से है शर्मा तेरे दर्शन को प्यासा,
मैया दर्शन हमे भी आके माँ इक बार दे
माँ शरदे माँ शरदे हो मैया हम तो है बालक तेरे ॥
मांगे न लखा तुमसे दौलत खजाना,
साथ स्वरों का मुझे अमृत पिलाना,
मैया मेरी माता के जैकार बस प्यार दे
माँ शरदे माँ शरदे हो मैया हम तो है बालक तेरे ॥