ढोलक पर कृष्ण जी के भजन लिरिक्स

ढोलक पर कृष्ण जी के भजन लिरिक्स


ढोलक पर कृष्ण जी के भजन लिरिक्स


1. जमुना किनारे मेरो गांव सांवरे आई जइयो लिरिक्स


जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥

जो कान्हा मेरो गाँव ना जाने,
गाँव ना जाने, मेरो गाँव ना जाने,
'बरसानो मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो,
जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥

जमुना किनारे मेरी ऊँची हवेली,
उँची हवेली, मेरी उँची हवेली,
बैठक आलिशान,
साँवरे अई जइयो,
जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥

मैं महलन की राज कुमारी,
राज कुमारी, मैं राज दुलारी,
पिता मेरे वृषभान,
साँवरे अई जइयो,
जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥

जमुना किनारे मेरो गाँव,
साँवरे अई जइयो ॥



2. कान्हा तू काला मैं गोरी घणी लिरिक्स


कान्हा तू काला मैं गोरी घणी
बरसाने चलेगे दोनों जने
कान्हा तू चंदा मैं चांदनी
आधी रात को मिलेगे दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी

कान्हा तू बादल मैं बिजली
सावन में मिलेगे दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी

कान्हा तू बंशी मैं तान हूँ
रासो में मिलेगे दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी

कान्हा तू रहने वाला नंदगांव का
मेरा ठोर ठिकाना बरसाने में
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी

कान्हा तू निधिवन में आ जाइयो
हम रास करेगे दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी

कान्हा तू माखन मैं मिश्री
भोगो में मिलेगे दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी


3. दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे लिरिक्स


दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे
मन तुमसे लगा है ओ सांवरे……

तेरे माथे मुकुट है ओ सांवरे,
उसमें हीरा जड़ा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे……

तेरे नैनों में कजरा ओ सांवरे,
तू तो नटखट बड़ा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे……

तेरे अधरों मुरलिया ओ सांवरे,
उसमें जादू भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे……

तेरा पीला पीताम्बर ओ सांवरे,
उसमें गोटा लगा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे……

तेरे पैरों पायलिया ओ सांवरे,
उसमें घुंघरू जड़ा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे……

हमने देखी तुम्हारी राधा बड़ी,
उनमें नखरा भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे……

तेरे लाखों भगत है ओ सांवरे,
उनमें भाव भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे,
सुन ओ सांवरे……


4. कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे लिरिक्स


कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥
जिस जिसने तेरा नाम लिया,
आकर के कन्हैया तूने थाम लिया

द्रौपदी ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन लाज बचे कैसे,
तेरे बिन चीर बढ़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

मीरा ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है,
तेरे बिन जहर पचे कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

नरसी ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है,
तेरे बिन भात भरे कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

प्रहलाद ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है,
तेरे बिन प्राण बचे कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

हरिश्चंद्र ने तुम्हें पुकारा है,
तूने आकर दिया सहारा है,
तेरे बिन घड़ा उचे कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे॥

कान्हा बिन चैन पड़े कैसे,
दिन कट जाए रात कटे कैसे,
जिस जिसने तेरा नाम लिया,
आकर के कन्हैया तूने थाम लिया ॥


5. तेरी काया निर्मल हो जायेगी तू कर ले व्रत ग्यारस का लिरिक्स


तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले भजन हरि का,
तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों बेटा बेटा करता है,
यह बेटा साथ ना देता है,
बेटा बहुओं के हो जायेगे,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों बहुएं बहुएं करता है,
यह बहुएं साथ ना देती हैं,
बहूऐ तो न्यारी हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों बेटी बेटी करता है,
यह बेटी साथ ना देती हैं,
बेटी ससुराल चली जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों पोती पोते करता है,
यह पोते साथ ना देते हैं,
पोते परदेस चले जायेगे,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

क्यों मेरा मेरा करता है,
यहां पर कुछ भी नहीं तेरा है,
सब पड़ा यहीं पर रह जायेगा,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

तू सतगुरु जी के गुण गा ले,
जीवन अपना सफल बना ले,
तू भव से पार उतर जायेगा,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले व्रत ग्यारस का,
तू कर ले भजन हरि का,
तेरी काया निर्मल हो जायेगी,
तू कर ले व्रत ग्यारस का ॥

Previous Post Next Post