लक्ष्मी जी के भजन lyrics | Mata Lakshmi Bhajan Lyrics

लक्ष्मी जी के भजन lyrics


लक्ष्मी जी के भजन lyrics


1. ॐ जय लक्ष्मी माता आरती लिरिक्स


ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता ।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता ।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥

महालक्ष्मी जी की आरती, जो कोई जन गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥
ॐ जय लक्ष्मी माता ॥


2. लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये लिरिक्स


लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाईए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए ॥

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
घर हमारे माँ इक बार आ जाइये,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए ॥

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए ॥

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए ॥

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है माँ,
रंक को राजा पल में बनाती है माँ,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए ॥

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए ॥

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चने मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए ॥

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
दीन दुखियों को आँचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए ॥

लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे माँ सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए ॥


3. घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो लिरिक्स


घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

तुम रिद्धि वाली तुम सीधी वाली,
दुःख से उभारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

सब सुख पाए धन्य हो जाए,
जिस को निहारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

भक्त पुकारे आरती उतारे ,
ममता रूप धारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

मंगल करनी अमंगल हरनी,
संकट टालो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,


4. लक्ष्मी मैया मेरे घर को पावन करो लिरिक्स


पा मा जी पी पा मा जी रेनी रे में पा जी लक्ष्मी मैया
मेरे घर में अपने कदम कुमकुम से भर दो,
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ ॥

खाली खजाना अपनी महिमा से भर दो,
लक्ष्मी मैय्या, मेरे घर को शुद्ध करो ॥

मैंने इसे कई सालों तक अपने दिल में रखा है,
एक दिन मेरी माँ घर आएगी ॥
तेरे आँचल का साया हमको मिलेगा,
तू हमारे बच्चों पर अपना प्यार बरसाएगी ॥

काश… अब हमारी माँ को पूरा करो,
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ
सहगान भाग: जय हो लक्ष्मी माँ
जय हो लक्ष्मी माँ ॥

जिस घर में मां लक्ष्मी आती हैं,
वहां सभी भंडार रत्नों से भर जाते हैं ॥

आपकी कृपा से यश और कीर्ति मिले,
नम्रता सब भ्रमों से मिट जाए ॥

आने में देर मत करना,
हे माँ लक्ष्मी मैय्या,
मेरे घर को पावन बनाओ ॥

माँ, जो भक्त आपके दर्शन पर आते हैं,
उनका जीवन सफल होगा, माँ
हमने तुम्हें नौ रास्तों में रखा है ॥

एक झलक देकर माँ नैनो की लालसा को हराने वाली
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ ॥

सहगान भाग: जय हो लक्ष्मी माँ… जय हो लक्ष्मी माँ

सभी पुराणों में लिखा है, हे माता,
तुम हर घर में एक बार आती हो, माता
जिन पर आपकी माता की कृपा होती है,
उन पर माता की वर्षा होती है सुख-समृद्धि ॥

मैया… हमारी विनती स्वीकार करो,
लक्ष्मी मैय्या, मेरे घर को पावन बनाओ ॥

आपकी महिमा दुनिया में खुशियां लाए,
आपकी कृपा से फूल खिले
सबके चेहरे पर मुस्कान हो माँ,
आपकी कृपा से सारी लाचारी दूर हो जाती है ॥

मेरी माँ… हमारी भी ज़रूरत पूरी करो,
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ ॥

मेरे घर में अपने कदम कुमकुम से भर दो,
लक्ष्मी मैय्या मेरे घर को पावन बनाओ
खाली खजाना अपनी महिमा से भर दो,
लक्ष्मी मैय्या, मेरे घर को शुद्ध करो ॥


5. लक्ष्मी माँ तेरे बिना मान ना मिलें लिरिक्स


जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,
जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,
लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,
मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले ॥

पैसे बिना कोई, काम नहीं होता,
काम नहीं होता कहीं, नाम ना होता,
धन के बिना तो, पहचान ना मिले,
मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,
लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,
मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले ॥

तुम ही धनवर, छाँव करती हो,
निर्धन की, झोली भरती हो,
तेरी दया बिना, वरदान ना मिले,
मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,
लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,
मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले ॥

पूजा करते, देव तुम्हारी,
ऊमा रमा, तुम पर बलिहारी,
नाम के बिना तो कहीं, दान ना मिले,
मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,
लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,
मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले ॥

माँ सबके, भंडारे भरना,
तुम बिन क्या, जीना क्या मरना,
पैसे बिना दुनियाँ में, ज्ञान ना मिले,
मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले,
लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,
मान ना मिले मां, सम्मान ना मिले ॥

जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,
जय महालक्ष्मी, जय महालक्ष्मी,
लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान ना मिलें,
मान ना मिले माँ, सम्मान ना मिले ॥


Similar Bhajan

Previous Post Next Post